सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 1 घंटे बाद ही महाराष्ट्र में उलट गया गेम, अजित पवार से की गई इस्तीफे की मांग…

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. देवेंद्र फडणवीस की सरकार को कल यानी बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करना होगा. महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण होगा. प्रोटेम स्पीकर ही सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में हलचल तेज हुई है, बीजेपी-कांग्रेस-एनसीपी हर कोई अपने विधायकों के साथ बैठक कर रहा है.

सुप्रीम कोर्ट

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर इस वक्त बड़ी बैठक चल रही है. इसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल हैं. फडणवीस के घर अब बीजेपी विधायक हरिभाऊ बघाडे पहुंचे हैं. बता दें कि हरिभाऊ पिछली विधानसभा में स्पीकर थे, ऐसे में जबतक नए स्पीकर का चुनाव नहीं होता है तो जिम्मेदारी उनके पास ही रहेगी.

SC के फैसले के बाद एक घंटे में पलटा गेम?

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में पूरी राजनीतिक तस्वीर बदलती दिख रही है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार सुबह एनसीपी नेताओं से मुलाकात की, जिसमें प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले जैसे नेता शामिल रहे. प्रफुल्ल पटेल ने बैठक के बाद कहा है कि हमने इस्तीफा मांगा है, जिसपर अजित पवार ने जल्द जवाब देने को कहा है. एनसीपी नेताओं से मिलने के बाद अजित पवार सीधे देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे हैं. दूसरी ओर शरद पवार भी उस होटल में पहुंचे हैं, जहां पर एनसीपी के नेता मौजूद हैं.

रेलवे स्टेशन को दिया गया मां पूर्णागिरि का लुक, स्टेशन पहुंचते ही दिल होगा खुश

क्या इस्तीफा देंगे अजित पवार?

सूत्रों की मानें तो एनसीपी नेताओं ने अजित पवार से इस्तीफा देने की मांग की है. जिसपर अजित पवार ने कहा है कि वह जल्द ही कोई फैसला लेंगे. गौरतलब है कि अजित पवार ने अभी तक उपमुख्यमंत्री पद का कार्यभार भी नहीं संभाला है और कुछ ही देर पहले उन्होंने सुप्रिया सुले से मुलाकात की. अजित पवार से मिलने के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने उनसे इस्तीफा देने को कहा है, अजित पवार ने हमें कुछ समय में जवाब देने को कहा है.

 

LIVE TV