सुकमा हमले के बाद चेती सरकार, दो माह बाद दिया नियमित सीआरपीएफ महानिदेशक

सीआरपीएफ महानिदेशकनई दिल्‍ली। राजीव राय भटनागर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का नया महानिदेशक नियुक्‍त किया गया है। भटनागर 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। फि‍लहाल वह नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो में प्रमुख के पद पर तैनात थे।

28 फरवरी के बाद से सीआरपीएफ का कोई नियमित डीजी नहीं था। इस दौरान बीते 11 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 13 जवान शहीद हो गए थे, जबकि सोमवार को ही सुकमा में ही नक्सलियों ने दोबारा हमला किया था। इस हमले में 25 जवान खो दिए गए।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक का पद करीब दो महीने से खाली पड़ा था। सरकार ने अब तक नियमित महानिदेशक की नियुक्ति नहीं की है। इस बीच, देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल इस अवधि के दौरान दो बड़े हमलों में अपने 38 जवानों को खो चुका है।

बीती 28 फरवरी को के दुर्गा प्रसाद के सीआरपीएफ महानिदेशक के पद से रिटायर होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अतिरिक्त महानिदेशक सुदीप लखटकिया को बल के प्रमुख पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था। खैर देर से ही सही नींद से जागी सरकार ने नियमित महानिदेशक की नियुक्ति कर दी है।

LIVE TV