गूगल ने पिचई को दी दुगनी ख़ुशी

सुंदर पिचईन्यूयार्क। दुनिया की दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल ने भारतीय मूल के अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचई को 2016 में वेतन के रूप में 19.87 करोड़ डॉलर अदा किए, जो 2015 की तुलना में दोगुना है। पिचई को 2015 में गूगल ने 9.98 करोड़ डॉलर वेतन दिए थे।

गूगल ने पिचई को 2016 में वेतन और अन्य मदों को मिलाकर कुल 19.97 करोड़ डॉलर अदा किए, जबकि पिचई को 2015 में इससे आधा 10.06 करोड़ डॉलर मिले थे। पिचई को 2016 में वेतन के रूप में कुल 6.5 लाख डॉलर मिले, जो 2015 के उनके वेतन 6.52 लाख डॉलर से जरा सा कम है।

जहां पिचई की कमाई में दोगुना इजाफा हुआ है, वहीं गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्जेई ब्रिन ने एकबार फिर गूगल की पैरेंट कंपनी ‘अल्फाबेट’ के क्रमश: मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष के पदों के लिए सिर्फ एक डॉलर का वेतन लिया है।

हालांकि पेज और ब्रिन में से प्रत्येक को कंपनी में अपने शेयरों पर 40 अरब डॉलर से अधिक का जबरदस्त लाभ मिला है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिचई के वेतन में इस बढ़ोतरी का कारण गूगल की बिक्री में 22.5 फीसदी की वृद्धि और कुल आय में 19 फीसदी की वृद्धि के कारण हुआ है।

LIVE TV