सीमा पर शांति के लिए भारत-चीन की सेनाएं सहमत

भारत-चीन सीमानई दिल्ली । भारत और चीन की सेनाओं ने इस बात पर सहमति जताई है कि विकास और आपसी संबंधों के आगे बढ़ने के लिए सीमा पर शांति अहम है। चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी का 15 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल 21 से 26 फरवरी तक भारत में रहेगा। प्रतिनिधिमंडल ने यहां आर्मी हेडक्वॉर्टर में मंगलवार को भारतीय सेना के सीनियर अफसरों से बातचीत की। दोनों पक्षों ने आपसी मेलजोल और बॉर्डर पॉइंट मीटिंग बढ़ाने के महत्व पर भी चर्चा की।

सूत्रों के मुताबिक, भारत-चीन सीमा पर एक दूसरे के इलाके में घुसने की घटनाएं पिछले 2 साल में काफी कम हो गई हैं। भारत ने पिछले साल देमचोक इलाके में नहर का निर्माण भी कर लिया जिसे पहले चीन चुनौती देता था। भारत और चीन की सेनाओं ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर के पूर्वी लद्दाख इलाके में मिलकर अभ्यास किया था। 2013 में हुए बॉर्डर डिफेंस कोऑपरेशन अग्रीमेंट के तहत संपर्क और सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देशों की सेनाएं मिलकर अभ्यास करती हैं।

LIVE TV