सीमा पर जाते ही चीफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने किया बड़ा ऐलान, सेना को तैयार रहने के आदेश

कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान जैसे बौखलाया हुआ है इसीलिए हर रोज भारत-पाक सीमा पर शांति भंग करने की कोशिश करता है. अब स्थिति का जायजा लेने के लिए भारतीय सेना चीफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) दो दिन जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) के दौरे पर हैं. इसके साथ ही रावत ने सेना को निर्देश दिए हैं कि किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.

Bipin Rawat

थल सेना प्रमुख बिपिन रावत ने एलओसी (LOC) से दूरबीन से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पीओके देखा. इस दौरान उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात भी की. उन्होंने जवानों से किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की बात कही.

साथ ही उन्होंने सेना के जवानों का मनोबल भी बढ़ाया. बताया जा रहा है कि सेना प्रमुख ने जवानों की तारीफ करते हुए घुसपैठ रोकने के प्रयासों की सराहना की. बता दें कि एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा लगातार आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिशें की जा रही हैं.

आज से लापरवाही करना पड़ेगा भारी, चुकाना पड़ेगा भारी जुर्माना, जानिए कितने बदले नियम

इस दौरे पर बिपिन रावत के साथ चीनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों भी मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने उन्हें पाकिस्तान की ओर से होने वाले सीजफायर उल्लंघन के बारे में बताया.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने से पाकिस्तान बौखला गया है. इसे लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. इस पर सीमा पर भारत की सेना तैनात है.

LIVE TV