सीतापुर बीजेपी नेता ने प्रेमी जोड़े का कराया मिलन, दोनों परिवारों को भी मनाया

REPORT-समी अहमद/सीतापुर

यूपी के सीतापुर में एक प्रेमी जोड़े का मिलन बीजेपी नेता ने कराया। इस प्रेमी जोड़े की शादी के खिलाफ दोनों के घर वाले थे। दोनों के घर वाले प्रेमी जोड़े के प्रेम प्रसंग के इस कदर खिलाफ थे की दोनों परिवार एक दूसरे को देखना भी नहीं पसंद करते थे.

लेकिन इस प्रेमी जोड़े का मिलन तब संभव हुआ जब बीजेपी नेता साकेत मिश्रा ने दोनों ही परिवारों को अपने घर बुलाकर समझाया और शादी के लिए राजी किया। इतना ही नहीं बीजेपी नेता साकेत मिश्रा ने प्रेमी जोड़े की शादी अपने घर पर अपने ही खर्च से कराई प्रेमी जोड़े के चेहरे खिल उठे।

प्रेमी जोड़े की शादी

सीतापुर के खैराबाद इलाके के अशरफपुर गांव के रहने वाले मोहित को गांव की ही रहने वाली नेहा से इश्क हो गया लेकिन दोनों का इश्क जब तक परवान चढ़ता। वैसे ही घर वालों को इस बात का पता लग गया। और दोनों ही परिवारों में तनातनी हो गई और इस प्रेमी जोड़े की शादी के खिलाफ दोनों के घर वाले हो गए।

फिर क्या था यह प्रेमी जोड़ा अपने घर से चला गया दोनों परिवारों में तनातनी और बढ़ गई लेकिन फिर एक फरिश्ता बनकर आए बीजेपी नेता साकेत मिश्रा ने  प्रेमी जोड़े को बुलाकर व उनके परिवार वालों को अपने घर पर बुलाकर समझाया काफी मान मनोबल के बाद दोनों के ही परिवार वाले मान गए।

सीतापुर में अवैध ई टिकटिंग का भंडाफोड़, एक युवक हिरासत में

बीजेपी नेता साकेत मिश्रा ने अपने ही घर पर प्रेमी जोड़े की शादी कराई और पूरी शादी का खर्च भी स्वयं ही उठाया इस शादी में ढोलक भी थी मजीरे भी थे बाराती भी थे। और लजीज खाना भी था।

शादी समारोह संपन्न होने के बाद वर पक्ष व वधू पक्ष के लोग खुश नजर आए। बीजेपी नेता साकेत मिश्रा जो कि बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हैं उनकी इस सराहनीय कार्य को आम जनमानस साराह रहा है।

बीजेपी नेता साकेत मिश्रा ने प्रेमी जोड़ों को ही नहीं मिलाया दो परिवारों के बीच की दूरियां भी खत्म कर दी। अगर हमारे समाज में नेता इस तरह से सोचने लगे तो वह दिन दूर नहीं जब लोग पुलिस थाने न जाकर आपस में बैठकर हर मसले का हल निकालेंगे।

LIVE TV