अब आधुनिक बनेंगे उत्‍तराखंड के बस अड्डे

सीएम हरीश रावतदेहरादून। सीएम हरीश रावत ने बस अड्डों के आधुनिकीकरण के लिए 25 करोड़ रुपये देने की बात कही है। सीएम ने उत्‍तराखंड के बस अड्डों के आधुनिकीकरण के साथ ही उनकी व्यवसायिक क्षमता बढ़ाने की जरूरत को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

सीएम हरीश रावत ने की परिवहन विभाग की समीक्षा

परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग इस राशि की व्यवस्था बैंकों के माध्यम से करेगा और इसके लिए जरूरी गारंटी राज्य सरकार देगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विज्ञापनों को विभाग के नए आधुनिकीकृत बस अड्डों को दिया जा सकता है जिससे उनकी व्यवसायिक क्षमता भी बढ़ेगी।

रावत ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही नौ नए बस अड्डो का शिलान्यास किया जाएगा और पर्यटकों की बढती संख्या को देखते हुए वोल्वो और डीलक्स बसों सहित 400 नयी बसें सड़कों पर उतारी जाएगी।

LIVE TV