सीएम योगी ने पेश किया 2 साल का रिपोर्ट कार्ड, गर्व से बोले- मेरे शासन काल में एक भी दंगा नहीं हुआ

नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार के दो साल पूरे होने पर पूरा विवरण पेश किया। उन्होंने बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि “पहले 100 दिन, फिर छह महीने, उसके बाद एक वर्ष और अब दो वर्ष पूरे होने में हम अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आपके सामने आए हैं।”

 

पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि, “मैं सबसे पहले आभार व्य​क्त करता हूं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन ने हमें प्रेरणा दी है।”

कांग्रेस के शासन पर सवाल उठाते हुए योगी ने कहा कि, “कांग्रेस ने आजादी के बाद से सबसे ज्यादा समय तक प्रदेश में शासन किया, लेकिन इतने दिनों में प्रदेश को बीमारू राज्य की उपाधि दिलवाई। प्रदेश में बेरोजगारी, किसानों की स्थिति दयनीय हो गई। युवा अपने प्रतिभा कहीं और जाकर दिखाने लगे, पलायन शुरू हो गया।”

सपा और बसपा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि, “1990 के बाद सपा को चार बार और बीएसपी को 3 बार प्रदेश को चलाने का मौका मिला 7 बार सपा बसपा के शासन काल में प्रदेश में व्यापक अराजकता का एक दौर शुरू हो गया। हत्या, बलात्कार, लूट, दंगे यह प्रदेश की पहचान बन गए खनन माफिया, भू माफिया, वन माफिया सत्ता का संरक्षण पाकर जिस प्रकार से प्रदेश के संसाधनों में लूट मचाए हुए थे। घोटालों का एक लंबा दौर शुरू हो गया, लेकिन 2017 में यहां की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को यहां सरकार बनाने का अवसर दिया।”

यूपी में दंगों पर लगाम लगाने को लेकर योगी ने कहा, “आज हमें खुशी हो रही है कि ये वही प्रदेश है जिसकी पहचान दंगों से होती थी, लेकिन 24 महीने के कार्यकाल को पूरा करने के बाद हमने इसकी पहचान बदलने का काम किया।”

किसानों पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि, “प्रदेश के गन्ना किसानों को स्थिति बदहाल हो गई थी, उनके बकाये नहीं दिए गए थे। प्रदेश के अंदर पूरी तरह से अराजक स्थिति हो गई थी। ऐसी स्थिति में हमारे ऊपर प्रदेश की जिम्मेदारी आई थी। हमने 24 महीने में प्रदेश की उन तस्वीर को बदलने की कोशिश की जिसके ऊपर कई बदनुमा दाग लगा था।”

जानिए आखिर क्यों ड्राइवर पर इतनी मेहरबान हुई आलिया भट्ट

सुरक्षा व्यवस्था पर योगी ने कहा कि “उत्तर प्रदेश सुरक्षा को लेकर अब देश में एक नजीर बन गया है, यही वजह है कि यहां पर अब निवेश होने लगे हैं। विगत 2 सालों के दौरान जो निवेश 10 सालों में नहीं हुआ वो निवेश होने का काम हुआ है।”

उन्होंने कहा कि, “निवेश की वजह से यहां के नौजवानों को रोजगार मिल रहा है। 15 लाख से अधिक नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने में हम कामयाब रहे हैं। हमारी सरकार ने 68 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश स्थापना दिवास मनाना शुरू किया।”

LIVE TV