सीएम योगी ने कहा TET पर्चा लीक कराने वालों के घर पर चलेगा बुलडोजर, लगेगा गैंगस्टर

देवरिया जिले के भाटपाररानी क्षेत्र में रघुराज प्रताप सिंह इंटरमीडियट कॉलेज में मूर्ति लोकार्पण और विकास परियोजनाओं के शिलान्यास के दौरान सीएम योगी ने कहा कि TET पर्चा लीक कराने वालों के घर पर बुलडोजर चलेगा। सीएम ने कहा कि कोई भी क्यों न हो सभी पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई होगी। अभी तक 23 लोग पकड़े जा चुके हैं। जो फरार हैं उन्हें गिरफ्तार कर छापेमारी की जा रही है।

सीएम ने कहा कि UPTET का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

सीएम ने कहा कि UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है। 1 माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी। किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु यूपीएसआरटीसी की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

LIVE TV