सिविल सेवा अधिकारियों के संस्थान ने किया ऐलान,कोरोना के लिएPM केअर्स फंड में 25 लाख की मदद

नई दिल्ली:देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जहां इसे कंट्रोल करने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया है, वहीं कोरोना पीड़ितों मदद के लिए देश की जनता प्रधानमंत्री राहत कोष फंड में अपना योगदान दे रही है.पीएम केअर्स फंड में सिविल सेवा अधिकारियों के संस्थान ने कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए 25 लाख रुपये का योगदान दिया है।

सिविल सेवा अधिकारियों के संस्थान

सीविल सर्विस ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट (CSOI) के कैबिनेट सेक्रटरी कम सीईओ राजीव गौबा ने कहा, महामारी से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए प्रधान मंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का विनम्र योगदान दिया है, देश के लिए हमारा ये योगदान स्वीकार करें. आपको बता दें, पीएम केअर्स फंड में देश भर में से कई संस्थानों ने अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं।

केंद्रीय विद्यालय कर्मचारियों ने पीएम केअर्स फंड में 10,40,60,536 की राश‍ि दान की है. ये फंड केंद्रीय विद्यालय के टीच‍िंग- नॉनटीच‍िंग स्टाफ के अलावा अन्य कर्मचारियों की है।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के जरिए जनता को याद दिलाई आज रात 9 बजे दिया जलाने की बात, किया ये पोस्ट…

दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) में एक दिन के वेतन का योगदान करने का निर्णय लिया है.जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के वाइस चांसलर जगदीश कुमार ने विश्वविद्यालय के शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक दिन के वेतन देने की घोषणा की है.वहीं केंद्रीय विद्यालय संगठन ने ऐलान किया है कि उसके सभी कर्मचारी पीएम केअर्स फंड में अपनी एक दिन की सैलरी करेंगे. बता दें कि कोरोना के संक्रमण से लड़ाई के लिए देश में पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है।

LIVE TV