सिर्फ इस एक रूट को छोड़कर सभी अन्य लाइनों पर आज से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो

अनलॉक फेज़ में मेट्रो रेल के संचालन को मिली हरी झंडी के बाद ऐतिहात के साथ मेट्रो रेल का संचालन 07 सितंबर 2020 से शुरू किया गया। इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो परिचालन के पहले चरण की सफलता के बाद शुक्रवार(11 सितंबर 2020) से दूसरे चरण में मेट्रो सेवा का विस्तार होगा। जिसके चलते एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो सभी अन्य लाइनों पर चलेगी।

आपको बता दें, शुक्रवार(11 सितंबर 2020) से मैजेंटा लाइन और ग्रे लाइन पर भी मेट्रो का परिचालन होगा। खबरों के मुताबिक, मेट्रो परिचालन के दूसरे चरण में पहुंचने पर मेट्रो की सेवा को सुबह और शाम के लिए दो-दो घंटे तक बढ़ा दिया गया है। रिपोर्टस की मानें तो, दिल्ली मेट्रो शनिवार(12 सितंबर 2020) से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी दौड़ती नजर आएगी। इस लाइन के शुरू होने के साथ मेट्रो सुबह छह बजे से लेकर रात 11 तक चल सकेगी।

LIVE TV