सानिया मिर्जा को नंबर एक होने की पदवी से धोना पड़ा हाथ !

 सिडनी इंटरनेशनलनई दिल्ली।  सिडनी इंटरनेशनल के महिला युगल के फाइनल में  सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार बारबोरा स्ट्रिकोवा को हार का दामन थामना पड़ा है। उन्हें हंगरी की टिमिया बाबोस और रूस की एनास्तासिया पावल्यूकेनकोवा की जोड़ी ने शुक्रवार को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया है।

सिडनी इंटरनेशनल में सानिया और बारबरा की जोड़ी

इससे पहले गुरुवार को सानिया और बारबरा की शीर्ष वरीय जोड़ी ने केवल 51 मिनट में 6-1, 6-2 से अमेरिका की वानिया किंग और कजाकिस्तान की यारोस्लावा स्वेदोवा को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। तब ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सानिया ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के बाद इस सीजन का अपना दूसरा खिताब भी अपने नाम कर लेंगी। हालांकि ऐसा हो नहीं सका।

सानिया इसके बाद स्ट्रिकोवा के साथ खेलते हुए सिनसिनाटी ओपन और टोक्यो ओपन जीत चुकी हैं। साथ ही रोमानिया की मोनिका निकुलेस्कू के साथ खेलते हुए उन्होंने न्यू हावेन टूर्नामेंट भी अपने नाम किया था। साथ ही अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी वह पहुंचने में कामयाब रही थीं। जबकि बीजिंग में उन्हें दूसरे दौर से बाहर होना पड़ा था।

पिछले हफ्ते सानिया अपनी अमेरिकी जोड़ीदार के साथ खेलते हुए ब्रिस्बेन इंटरनेशनल महिला युगल का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही थीं,  लेकिन उन्हें अपनी नंबर एक होने की पदवी से हाथ धोना पड़ा है।

LIVE TV