बस एक महीना और… फिर जम के पियो सिगरेट

सिगरेट का फ़िल्टरसिगरेट के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। आईआईटी से पीएचडी कर रहे एक छात्र ने ऐसा सिगरेट का फ़िल्टर इजाद किया है, जिससे सिगरेट से होने वाला नुकसान 80 फीसदी तक कम हो जाएगा। इस फ़िल्टर को बनाने के लिए ग्रेफीन पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सिगरेट से निकलने वाले विषैले पदार्थों को सोखने की क्षमता है।

सिगरेट का फ़िल्टर

इस सिगरेट फिल्टर को मार्केट में अक्टूबर तक लांच किया जा सकता है। इस प्रोडक्ट को भारी मात्रा में बनाने के लिए 15 लाख रुपए का योगदान आईआईटी रुड़की की ओर से दिया गया है। इसे बनाने वाले छात्र अक्षय सिंघल के मुताबिक़ तम्बाकू के जलने पर विषैला पदार्थ टार निकलता है। यह फिल्टर 80 फीसदी टार, 60 फीसदी कार्सीनोजेनिक विष और 50 फीसदी धातु कण अलग कर देता है।

सिंघल के मुताबिक़ अभी इस सिगरेट फिल्टर को बनाने की लागत 30 रुपए है। इसे मार्केट में लाने के बाद इसकी सेल का रिजर्ट देखा जाएगा। अगर नतीजा अच्छा मिला तो भारी मात्रा में बना कर इसे 10 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा।

LIVE TV