सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों को कराना होगा कोविड-19 टेस्ट, सोनीपत के डीएम देंगे यह सुविधाएं

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानूनों को लोकर किसान आज लागातार 8वें दिन भी प्रदर्शन (Kisan Protest) कर रहे हैं। दिल्ली-हरियाणा के बीच सिंघु बॉर्डर पर किसान इन नए कानून के खिलाफ प्रदर्शन में डटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक सोनीपत के डीएम श्याम लाल पूनिया (Shyam Lal Punia) ने आदेश देते हुए कहा कि प्रदर्शन कर रहे सभी किसानों का कोविड-19 टेस्ट कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को उन किसानों की सूची तैयार करने के लिए आदेश दिए जिन्हें तेज बुखार व कोरोना के लक्षण मौजूद हों। डीएम पुनिया के मुताबिक यदि कोई किसान कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसका मुफ्त में उपचार किया जाएगा।

बता दें कि सोनीपत के डीएम पुनिया ने बीते दिन प्रदर्शन कर रहें किसानों के हालातों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने काफी अधिक संख्या में एकत्र किसानों को लेकर चिंता भी जताई। पुनिया ने स्वास्थ विभाग को इन किसानों की मुफ्त में कोरोना की जांच करने के लिए कहा। इसके साथ ही पुनिया ने किसानों को कोरोना संक्रमण के लिए जागरुक करने व उन्हें मास्क वितरण करने के लिए विभाग को जिम्मेदारी सौंपी।

किसानों के साथ कई महिलाएं भी प्रदर्शन का हिस्सा बनी हुई हैं जिलकी सुरक्षा के लिए भी डीएम पुनिया ने आदेश दिए। वहीं इसको ध्यान में रखते हुए डीएम पुनिया ने महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम गठित करने के लिए कहा। गौरतलब है कि पंजाब-हरियाणा से आए हजारों किसान दिल्ली कूच को अंजाम दे रहे हैं। ना ही सिर्फ सिंघु बॉर्डर बल्कि दिल्ली आने वाले सभी मार्ग पर ये किसान जमे बैठें हैं।

किसानों का साथ कई विपक्षी पार्टियां दे रहे हैं वहीं कई अन्य संगठन भी उनकी सहायता कर रहे हैं। बता दें कि पंजाब-हरियाणा के अलावा कई अन्य राज्यों के किसान भी दिल्ली की ओर लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना महामारी का खतरा बढ़ने की संभावना को देखते हुए डिएम पुनिया ने इन तमाम किसानों की कोविड-19 की जांच करने के आदेश दिए।

LIVE TV