साढ़े तीन माह पूर्व नदी में डूब कर मरे बालक की नानी ने तीन युवकों पर लगाया हत्या करने का आरोप

 जिले के केमरी में साढ़े तीन माह पूर्व नदी में डूब कर मरे बालक की नानी ने तीन युवकों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज हो गई। अब जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन ने उसके शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मुहल्ला चमारान निवासी 10 वर्षीय विशाल 27 मई को पीलाखार नदी में डूब गया था, जिसे गोताखोरों की मदद से मृत अवस्था में बाहर निकाला गया था। उस समय स्वजन ने बिना पुलिस कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया था। अब उसकी नानी कृपावती ने मुहल्ले के ही तीन युवकों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है उन लोगों ने गला घोंट कर उसकी हत्या की है। उन्होंने न्यायालय में प्रार्थनापत्र देकर जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। न्यायालय ने पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई के लिए आदेशित किया। जिस पर पुलिस ने आरोपित रामपाल, नंदू व प्रदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी थी। शनिवार को डीएम के आदेश पर एसडीएम डॉ. राजेश कुमार व क्षेत्रधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने कड़ी सुरक्षा के बीच मासूम का शव कब्र से बाहर निकलवाया। पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। एसडीएम का कहना है कि महिला ने तीन व्यक्तियों पर अपने धेवते की हत्या करने का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही वास्तविकता पता चल सकेगी। क्षेत्रधिकारी ने बताया कि शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV