सामान्य लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टर ने बताई वजह

एक लड़की को सिर दर्द हुआ तो वह हॉस्पिटल पहुंची. जब चार दिन बाद उसे होश आया तो उसके साथ कुछ ऐसा हो चुका था कि उसे बिल्कुल यकीन ही नहीं हो रहा था.

लड़की जब 4 दिनों तक कोमा में रहने के बाद उठी तो तो उसे पता चला कि उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया है.

ग्रेटर मैनचेस्टर के ओल्डहैम की इबोनी स्टीवेन्सन को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह प्रेग्नेंट है. दिसंबर महीने में तबीयत खराब होने पर वह हॉस्पिटल पहुंचीं थीं. हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद वह कोमा में चली गई. जब 6 दिसंबर को कोमा से लौटीं तो पता चला कि उन्हें एक बेटी पैदा हुई है.

कॉलेज की स्टूडेंट इबोनी स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही है. इबोनी का ना बेबी बंप था और ना ही किसी तरह की मॉर्निंग सिकनेस. यहां तक कि उनके पीरियड भी मिस नहीं हुए थे. इन वजहों से इबोनी को बिल्कुल भी शक नहीं हुआ कि उनके पेट में एक बच्चा पल रहा है.

बाद में पता चला कि इबोनी यूटेरस डाइडेलफिस नाम की मेडिकल कंडीशन से पीड़ित हैं जिसमें भ्रूण दो में से एक यूटेरस में छिपा होता है.

3000 महिलाओं में से एक महिला इस कंडीशन से प्रभावित है. इस कंडीशन से पीड़ित महिलाओं में जन्म से ही दो यूटेरस होते हैं.

इबोनी के मामले में केवल एक ही यूटेरस में अंडे को रखने के लिए फैलोपियन ट्यूब थी जबकि दूसरे में नहीं. यानी गर्भधारण की संभावनाएं कम थीं.

2 दिसंबर को इबोनी ग्रेटर मैनचेस्टर के रॉयल ओल्डहम हॉस्पिटल पहुंचीं जहां उसे बेहोश कर दिया गया.

डॉक्टरों ने टेस्ट किए और पाया कि इबोनी preeclampsia से पीड़ित है और वह प्रेग्नेंट है.

डॉक्टरों ने तुरंत उसकी मां को सूचना दी और कहा कि बच्चे की जल्द ही डिलीवरी कराए जाने की जरूरत है.

इबोनी की इमरजेंसी सीजेरियन डिलीवरी कराई गई. उसने एक बच्ची को जन्म दिया.

इबोनी 6 दिसंबर को जगी तो पाया कि वह अचानक से एक बच्ची की मां बन चुकी हैं.

पहली बार मां बनीं इबोनी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं अभी बच्चा चाहती थी, खासकर अगले 10 सालों के लिए बिल्कुल नहीं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी कम उम्र में मां बन जाऊंगी.”

इबोनी ने बताया, कोमा से जगने के बाद मुझे बताया गया कि मैं प्रेग्नेंट थी और मैंने एक बच्ची को जन्म दिया है. यह सुनकर मैं भावुक हो गई. अपने बच्चे से मिलना एकदम अलग अनुभव था. मुझे पहले लगा कि मैं अपनी बेटी के साथ बॉन्डिंग नहीं कर पाऊंगी क्योंकि मैं इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी. लेकिन वह बहुत ही प्यारी थी. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है, मैं पूरी दुनिया के बदले भी इलोडी

इबोनी को लगा था कि उसकी तबीयत थोड़ी सी खराब है. उसे सिरदर्द की शिकायत हो रही थी.

हॉस्पिटल में इबोनी की मां बच्ची की देखभाल करती रहीं. वह भी इबोनी की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर हैरान हो गई थीं. 6 दिसंबर को जब इबोनी ने अपनी आंखें खोलीं तो उसे पता चला कि उसके दो यूटेरस थे जिसमें से एक से पीरियड्स जारी रहा जबकि दूसरे यूटेरस में भ्रूण का विकास हो रहा था.

इबोनी ने बताया, जब मैं जगी तो मुझे याद है कि नर्स मुझे बताने लगीं कि मुझे बच्चा हुआ है और इससे पहले कि मैं कुछ बोल पाती, उन्होंने बच्ची को मेरे सीने पर रख दिया. अब भले ही सुनने में अजीब लगे लेकिन मैंने उनसे बच्ची को दूर ले जाने के लिए कहा क्योंकि मुझे लगा कि उन्हें कोई गलतफहमी हुई है. बाद में मेरी मां ने मुझे सब कुछ समझाया.

‘सनी लियोनी’ ने किया टॉप, 98.50 प्रतिशत नंबर लाकर बनी अधिकारी

डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के कम वजन की वजह से इबोनी ने 9 महीने तक बच्ची को कोख में रखे रही और उसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा.

इबोनी का एक यूटेरस पीछे की तरफ था जिससे उसकी प्रेग्नेंसी पर ध्यान नहीं जा सका.
डॉक्टरों ने बताया कि इलोडी एक मिरेकल बेबी से कम नहीं है क्योंकि इस कंडीशन से प्रभावित महिलाओं को कंसीव करने या फुल टर्म प्रेग्नेंसी में संघर्ष करना पड़ता है.

इबोनी फरवरी में हॉपवुड कॉलेज वापस लौटेंगी जहां वह स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही हैं. उनकी मां बच्ची की देखभाल करेंगी.

वह कहती है, मैं बहुत ही उत्साहित हूं कि अब हर सुबह मैं अपनी बच्ची को देखूंगी और उसके साथ अपना वक्त बिताऊंगी.

LIVE TV