सातवें वेतन आयोग को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, 23 फीसदी होगी बढ़ोत्तरी

सातवें वेतन आयोगनई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय कर्मचारियों के अच्‍छे दिन लाने का अपना वादा पूरा कर दिया। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज सातवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी गई। इसके बाद अब कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 23 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है।

सातवें वेतन आयोग को मंजूरी

सरकार के इस फैसले से लगभग 98.4 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलने वाला है, इसमें 52 लाख पेंशनभोगी भी शामिल होंगे।

सरकार ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि घोषणा जब से भी हो, इसे लागू एक जनवरी 2016 से ही कर दिया जाएगा और लगभग 50 लाख कर्मचारियों को एरियर दिया जाएगा। वेतन आयोग ने पिछले साल नवंबर महीने में ही अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। सरकार को उम्मीद है कि वेतन आयोग को लागू करने से इसका सकारात्मक असर देश की इकोनॉमी पर पड़ेगा और बाजार में मांग बढ़ेगी।

LIVE TV