कद और हद में रहें सुब्रमण्‍यम स्वामी

सांसद सुब्रमण्‍यम स्वामीदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार राज्यसभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्वामी और आरबीआई गवर्नर के विवाद पर अपनी बात रखी। उन्होंने स्वामी के बयानों की दो टूक आलोचना की। प्रधानमंत्री ने स्वामी के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम पर किए शाब्दिक प्रहार की भी निंदा की।

सांसद सुब्रमण्‍यम स्वामी पर सख्‍ती

एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ‘यह ठीक नहीं था।’ उन्होंने राजन के देशप्रेम को भी सराहा। मोदी ने कहा, “मेरे ख्याल से इस तरह की चीजें ठीक नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि स्वामी के बयान सही नहीं थे और ‘चर्चा में बने रहने की उनकी इच्छा से किसी का भला नहीं होगा।’

मोदी ने कहा, “अगर कोई स्वयं को व्यवस्था से बड़ा दिखाता है, तो यह सही नहीं है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें राजन के देशप्रेम पर कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं उनके काम को सराहता हूं। देश के प्रति उनका प्रेम निर्विवाद है। आशा है कि सेवानिवृत्ति के बावजूद उनकी सेवाएं देश को उपलब्ध होंगी।”

LIVE TV