सांसद संजय सिंह : पीएम आवास की कीमत बढ़ने पर केंद्र सरकार को घेरा, कहा-योगी सरकार का मर गया है विवेक

AAP सांसद संजय सिंह ने अपने बयान में प्रधानमंत्री आवास महंगे होने पर सरकार को घेरा। केंद्र सरकार के इस फैसले को गरीबों पर अत्याचार बताते हुए कहा कि जरूरतमंदों के लिए प्रधानमंत्री आवास सस्ते करने की जगह सरकार ने इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए और बढ़ा दी है। सरकार के इस कदम से बहुत से जरूरतमंद आवास पाने से वंचित रह जाएंगे। सरकार उन्हें पहले सस्ते घर का सपना दिखाती है और फिर बाद में खुद ही उनके स्वप्न तोड़ने का काम कर रही है। आम आदमी पार्टी इस जनविरोधी फैसले का विरोध करते हुए केंद्र सरकार से मामले में पुनर्विचार करने की अपील करती है।

बुधवार को यूपी में हुए प्रदर्शन के दौरान आप की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष का पुरुष पुलिस कर्मी द्वारा बाल पकड़कर खींचने पर राज्यसभा सांसद ने किया ट्वीट

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने गुरुवार को योगी सरकार पर करारा हमला बोला। बुधवार को हुए आप के प्रदर्शन के दौरान पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा महिला के बाल पकड़कर खींचने की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के सम्मान का दिखावा करने वाली योगी सरकार की यही असलियत है। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियों को ट्वीट करते हुए संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार का विवेक मर गया है और उसका नाश सन्निकट है।
‘जब नाश मनुज पर छाता है।
पहले विवेक मर जाता है।।’

इस घटना को लेकर संजय सिंह ने ट्वीट भी किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि “ये है आदित्यनाथ जी का “मिशन नारी शक्ति”। ‘आप’ महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव के बाल खींचता ये पुलिस अधिकारी आदित्यनाथ राज की तानाशाही बयाँ कर रहा है।

LIVE TV