सर्दी से पहले ही खराब हुई दिल्ली की हवा, पराली और भी बिगाड़ सकती है खेल

प्रदूषक तत्वों के हवा में जमा होने के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार सुबह बहुत ही खराब श्रेणी में पहुंच गयी। यह हवा की गति कम होने और तापमान कम होने के चलते प्रदूषक तत्वों के हवा में जमा होने के कारण हुआ। वहीं जानकार यह भी बताते हैं कि पराली जलाने से राज्य के हालात और भी अधिक बिगड़ सकते हैं।

प्रदूषण की उपजी समस्या को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार इस ओर काम कर रही है। प्रदूषण कम करने की दिशा में हम महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। हालांकि पराली की समस्यू सिर्फ दिल्ली नहीं बल्कि पूरे नार्थ इंडिया की समस्या है। इसी के साथ उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। सरकार पूरे साल हाथ पर हाथ धरे बैठी रही है।

आपको बता दें कि दिल्ली के वजीरपुर में एक्यूआई 380, विवेक विहार में 355 और जहांगीरपुरी में 349 दर्ज किया गया। ज्ञात हो कि एक्यूआई 0-50 को अच्छा, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम और 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बहुत खराब और 401-500 के बीच गंभीर माना जाता है।

LIVE TV