सरकार ने किया ऐलान, अब मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाएगी ओला-उबर कैब

दिल्ली सरकार ने गैर कोरोना मरीजों को मेडिकल इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचाने के लिए ओला और उबर कैब का इंतजाम किया है। सरकार के इस फैसले से कोरोना के अलावा दूसरी बीमारी के मरीजों को अस्पताल पहुंचने में सहूलियत होगी।


इसके लिए मरीजों या उनके तीमारदारों को कैट्स एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर 102 व 112 पर कॉल करना होगा। दिल्ली सरकार ने दोनों कंपनियों से इस बारे में समझौता कर लिया है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

दिल्ली सरकार की अधिकतर एंबुलेंस फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में व्यस्त हैं। इससे दूसरे रोग से ग्रस्त मरीजों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कतें हो रही हैं। इसके अलावा लॉकडाउन की वजह से सभी तरह की पब्लिक सेवाएं भी बंद हैं।

लोग अन्य वाहनों का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने गैर कोरोना मरीजों को इमरजेंसी के दौरान तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए ओला और उबर कैब के साथ समझौता किया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि संकट के समय में ओला व उबर कैब कंपनी अस्पतालों में आपातकालीन गैर कोरोना रोगियों के आवागमन के लिए प्रोबोनो सेवा प्रदान करने के लिए आगे आई है। लोगों को इमरजेंसी में अस्पताल आने-जाने के लिए कैट्स एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर 102 व 112 डायल करना होगा।

 

LIVE TV