सभी 76 घायल सैनिक खतरे से बाहर, कोई लापता नहीं : सेना

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद 10 भारतीय जवानों के लापता होने की खबरों का सेना की ओर से खंडन किया गया है। सेना की ओर से बताया गया कि हमारे कोई भी जवान लापता नहीं हैं। इसी के साथ सेना ने यह भी कहा कि घायल हुए 76 सैनिकों की जान भी खतरे से बाहर है और वह जल्द ही वापस ड्यूटी पर आएंगे।


गौरतलब है कि सोमवार को रात पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में भारतीय औऱ चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसी के बीच में खबरें यह भी आई थीं कि इस दौरान 10 भारतीय जवानों को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने बंदी बना लिया है। जिसे सेना की ओर से खारिज किया गया है। इस हिंसक झड़प के बीच 20 भारतीय जावन शहीद भी हो गये थे।

सेना ने किया खंडन कहा कोई सैनिक लापता नहीं
सेना की ओऱ से गुरुवार को उन तमाम खबरों का खंडन किया गया जिसमें दावा किया गया था कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद कुछ भारतीय सैनिक लापता है। सेना की ओऱ से बताया गया कि कोई भी सैनिक लापता नहीं है।

यह भी पढ़ें… अयोध्या : राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन टला


ज्ञात हो को गुरुवार को भी एलएसी पर जारी तनाव को लेकर भारत औऱ चीन के बीच मेजर जनरल लेवल की बातचीत हुई थी। यह बैठक तकरीबन 6 घंटे तक चली थी।

LIVE TV