सपा और RLD का गठबंधन, मेरठ से किया BJP पर हमला

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी ने मंगलवार को एक साथ यूपी के मेरठ के दबथुआ में मंच साझा किया। जहां परिवर्तन संदेश रैली को संबोधित कर अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, सरकारी संस्थाएं बेची जा रही हैं। सरकार ने पानी के जहाज बेच दिए, बंदरगाह बेच दिए, हवाई जहाज और एयरपोर्ट बेच दिए, ट्रेन बेच दी, रेलवे स्टेशन बेच दिए। जब सब कुछ बेच दिया जाएगा तो नौजवानों को नौकरी कहां से मिलेगी?

Image

अखिलेश यादव ने कहा, यहां के किसान भाजपा का सफाया चाहते हैं, नौजवान नौकरी चाहते हैं। किसानों के साथ धोखा हुआ, इनके वादें जुमले निकले। लोगों को उम्मीद थी कि डबल इंजन की सरकार से खुशहाली आएगी लेकिन सरकार फेल होती हुई दिख रही है। इसलिए अब जनता बदलाव करेगी। भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने किसानों को जीप से कुचल दिया। खाद के लिए लाइन में लगना पड़ा, दवा और ऑक्सीजन के लिए लाइन में लगना पड़ा।

Image

वहीं ,RLD प्रमुख जंयत चौधरी ने कहा, उत्तर प्रदेश के नौजवान नौकरी, तरक्की और विकास चाहते हैं, किसान न्याय चाहते हैं। ये ऐसी भीड़ नहीं है जो बुलाई गई हो, ये ट्रैक्टर लेकर खुद आए हैं। आज लोगों के बीच में हमनें गठबंधन का ऐलान किया है। हमें मिलकर 403 सीटें लड़नी हैं।

LIVE TV