लवर्स के लिए जन्नत हैं ये 6 जगह, सनसेट के साथ उठाएं रोमांस का मजा

हर किसी का यह सपना होता है कि वह अपने जीवनसाथी या अपने लवर के साथ सुकून भरे लम्हें गुजार सके और सनसेट का भी पूरा मजा ले सकते हैं. एक शांत जगह की हर कोई तलाश करता है. देश की 6 ऐसी जगह हैं, जो सिर्फ सनसेट के लिए मशहूर हैं.

सनसेट

सनसेट के लिए मशहूर जगह

हेवलॉक बीच अंडमान

हेवलॉक बीच  अंडमान का सनसेट दुनियाभर में मशहूर है. अगर अंडमान जाकर भी सनसेट नहीं देखा तो अंडमान का सारा मजा ही किरकिरा कर दिया.

रण कच्छ

गुजरात का कच्छ के रण में जब सूर्य के नीचे उतरने का समय आता है तो यही जमीन जैसे सोना लगने लगती है. दूर तक यहाँ सफ़ेद जमीन ही देखने को मिलती है. यहाँ के सनसेट को देखने के बाद आप सब भूल जाएंगे.

पुष्कर

जीवन में एक बार हर व्यक्ति को राजस्थान के पुष्कर में सनसेट देखने जरुर आना चाहिए.

लेक मेघालय

आसमान को लाल और आसमानी जरुर देखा होगा. लेकिन जब इस खास सनसेट को देखेंगे तो यहाँ प्रकृति लाल और आसमानी रंग को मिलाकर एक नये रंग को बिखेरती है.

माउन्ट आबू

राजस्थान के माउंट आबू में शाम होते ही पहाड़ की चोटी से सनसेट को देखा जा सके. आप अगर दिल्ली आसपास रहते हैं और सनसेट के मजे लेना चाहते हैं तो आपके लिए माउन्ट आबू सबसे अच्छी जगह है.

कन्याकुमारी का सनसेट

भारत का आखिरी हिस्सा यहाँ वैसे बहुत ही कम लोग जाते हैं, लेकिन कन्याकुमारी सनसेट के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यह स्थान अपने हरे वातावरण के लिए अधिक विख्यात है.

 

 

 

 

LIVE TV