सड़कों पर संग्राम : किसान और पुलिस दोनों आमने-सामने, कहीं झड़प तो कहीं आंसू गैस के गोलों का हो रहा इस्तेमाल

किसानों के प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। दिल्ली चलो मार्च के लिए किसान दिल्ली जाने पर अड़े हुए है। वहीं प्रशासन उन्हें रोकने के लिए पूरी जोर आजमाइश में लगा हुआ है। सिंघू बॉर्डर पर वाहनों की सघन चेकिंग हो रही है। वहीं दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर भी निगरानी जारी है। तैनात भारी सुरक्षाबलों के बीच कई जगहों से झड़प की खबरें आ रही है। वहीं डबवाली बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस का गाड़ियों पर भी कब्जा कर लिया है। वज्र वाहन और वॉटर कैनन पर भी कब्जा जमा लिया है।


वहीं दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और आंसू गैस के गोलों का भी सहारा लिया जा रहा है। वहीं इस बीच किसानों के ओर से पत्थरबाजी की भी खबरें सामने आ रही हैं।

पुलिस और किसानों में झड़प

LIVE TV