सचिन, विराट और अक्षय के ट्वीट्स की जांच पर जावड़ेकर बोले- महाराष्ट्र में देशभक्ति गुनाह हो गई?

केंद्र द्वारा लागू नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर लगातार किसान आंदोलन करने के लिए अड़े हुए हैं। इसी को लेकर देश की कई बड़ी हस्तियों ने ट्वीट साझा कर समझाने का प्रयास किया। वहीं अब महाराष्ट्र सरकार आरोप लगा रही है कि इन हस्तियों पर ट्वीट करने के लिए मोदी सरकार दबाव बना रही है जिसकी वह जांच भी करवाएगी। हालांकि महाराष्ट्र सरकार के इस आरोप को भाजपा सिरे से खारिज कर रही है।

गौरतलब है कि किसानों को लेकर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, गायिका लता मंगेशकर, क्रिकेटर विराट कोहली, एक्टर अक्षय कुमार जैसे कई बड़े सितारों ने ट्वीट किया था। न ही सिर्फ देश बल्कि किसानों को विदेश से भी समर्थन मिल रहा है। बीते दिनों अमेरिकी सिंगर रिहाना और एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों को अपना समर्थन देने के लिए ट्वीट किया था। महाराष्ट्र सरकार की जांच वाली बात पर भाजपा भड़क उठी है। इसी बीच केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस विषय को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

अपने ट्वीट के माध्यम से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने लिखा कि, “महाराष्ट्र में अब देशभक्ति गुनाह हो गया है। लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, अजय देवगन इत्यादि द्वारा भारत के पक्ष में दिए गए बयानों के कारण इन सभी की महाराष्ट्र सरकार जांच करेगी! यही है एफडीआई- फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी का प्रभाव।”

LIVE TV