टीपू की नाफ़रमानी पर सख्त हुए मुलायम, भेजा कारण बताओ नोटिस

मुलायमलखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव द्वारा लिस्‍ट जारी करने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। इस घटना को लेकर मुलायम ने सीएम अखिलेश यादव को चिट्ठी लिख इसे अनुशासनहीनता बताया है। पार्टी प्रमुख ने इस मामले में अखिलेश को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनपर कार्रवाई क्‍यों न की जाए इसका जवाब मांगा है।

दिग्‍गजों ने चुना अपना-अपना अखाड़ा

इसी बीच समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच पार्टी के दो फाड़ होना लगभग तय होता दिख रहा  है। एक तरफ प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल यादव को पार्टी मुखिया मुलायम सिंह का पूर्ण समर्थन प्राप्‍त है, वहीं दूसरी ओर सीएम अखिलेश यादव अकेले ही सबसे लोहा लेने की तैयारी में जुटे हुए है। इसी बीच पार्टी के कई दिग्‍गज नेता आपने पसंदीदा पाले में जगह बनाने में जुट गए हैं।

शुक्रवार दोपहर सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव से सीएम अखिलेश का पक्ष लिया। उन्होंने बिना नाम लिए शिवपाल यादव पर निशाना साधा।उनका कहना है कि सीएम अखिलेश यादव द्वारा जारी लिस्‍ट ही सही है, और यही प्रत्‍याशी सपा के बैनर तले चुनाव मैदान में उतरेंगे।

इसके कुछ देर बाद ही सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा भी इस पारिवारिक कलह में कूद पड़े। वह सपा प्रमुख मुलायम सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।उन्‍होंने कहा कि मुलायम सिंह ने बहुत मेहनत से पार्टी बनाई है। मैं हमेशा नेताजी के साथ खड़ा रहूंगा। उनका कहना है कि जिधर नेताजी रहेंगे, उधर ही मैं रहूंगा। उनका मानना है कि, आखिर में जीत मुलायम सिंह की ही होगी।

उन्होंने दावा किया कि सपा ही दुबारा सत्‍ता में आएगी और मुलायम सिंह का जलवा कायम रहेगा। मालूम हो कि बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे को टिकट शिवपाल की सिफारिश पर ही मिला है। बेनी प्रसाद के बेटे का टिकट पहले अरविंद सिंह गोप को दिया जा रहा था। बाद में उनका टिकट काट कर रामनगर सीट पर बेनी के बेटे को टिकट दिया गया।

LIVE TV