एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी उगलने लगा लावा

सक्रिय ज्वालामुखीनई दिल्ली। भारत के एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी के फिर से सक्रिय होने की खबर सामने आई है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर मौजूद भारत का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी फिर से जाग गया है। इस सक्रिय ज्वालामुखी से लावा और राख निकलने लगी है। ज्वालामुखी के फिर से सक्रिय होने की वजह से वैज्ञानिक चिंतित हैं। ये खबर पूरे देश के लिए चिंता का विषय बन गया है।

सक्रिय ज्वालामुखी फिर उगलने लगा लावा

गोवा के नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओसनग्राफी (NIO) के वैज्ञानिकों की मानें तो बैरन द्वीप पर मौजूद ये ज्वालामुखी 150 सालों से निष्क्रिय रहने के बाद 1991 में फिर सक्रिय हो गया था।

एनआईए टीम की अगुवाई कर रहे अभय मधोलकर ने बताया कि शुक्रवार को दिनभर ज्वालामुखी से सिर्फ राख निकल रही थी, लेकिन शाम होते-होते उससे लाल गर्म लावा निकलने लगा। इसके बाद बी.नागेंद्रनाथ और उनकी टीम ने फिर ज्वालामुखी का फिर मुआयना किया।

आपको बता दें कि कांउसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) और एनआईओ के शोधकर्ताओं ने पिछले महीने भी ज्वालामुखी से निकली राख के सैम्पल लिए थे। ज्वालामुखी पोर्ट-ब्लेयर से 140 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है।

बैरन द्वीप दक्षिण एशिया का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है। बैरन का मतलब बंजर होता है, यहां कोई आबादी नहीं है और जंगल भी कम है।

LIVE TV