मुस्लिमों को लगा तगड़ा झटका, सरकार के एक फरमान के बाद देश छोड़ेेंगे हजारों बांग्लादेशी

सउदी अरबनई दिल्ली। सउदी अरब द्वारा अवैध प्रवासियों को देश छोड़कर चले जाने का आदेश जारी किए जाने के बाद करीब 12,000 बांग्लादेशी प्रवासी 30 जून तक देश छोड़कर चले जाएंगे। बीडीन्यूज24 के अनुसार, बांग्लादेश के नागरिकों को सउदी सरकार से 30 जून से पहले देश छोड़कर जाने की अनुमति मिल गई है।

समाचार पत्र के मुताबिक, 30 जून की मियाद पूरी होने से पहले जाने वालों को भविष्य में वैध तरीके से देश की यात्रा करने की अनुमति होगी। लेकिन इस आदेश का पालन न करने वालों को कैद की सजा और जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।

सउदी सरकार ने 20 मार्च को यह आदेश जारी किया था।

बांग्लादेश दूतावास के अनुसार, मंगलवार तक 7,309 बांग्लादेशी रियाद से और 4,855 अन्य जेद्दा से अपना आउट पास ले चुके थे।

सउदी प्रशासन ने समाप्त हो चुके वीजा के साथ खाड़ी देश में रहने वाले प्रवासियों की जांच के लिए एक कार्यबल का गठन किया है। साथ ही कुछ नई जेल भी बनाई गई हैं।

सउदी सरकार को 90 दिनों की इस अवधि में कम से कम 10 लाख अवैध प्रवासियों के देश छोड़कर जाने की उम्मीद है।

LIVE TV