घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे ड्वेन स्मिथ

संन्यासब्रिजटाउन । वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ इस महीने से शुरू होने वाल रीजनल सुपर-50 टूर्नामेंट से पहले घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। वह अपनी टीम बारबाडोस प्राइड के साथ अपने करियर को अलविदा कहेंगे।

समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा है कि वह अब चयनकर्ताओं की योजनाओं का हिस्सा नहीं रह गए हैं। वह अपना करियर अपने घरेलू मैदान पर 50 ओवर के टूर्नामेंट में खत्म न कर पाने से निराश हैं लेकिन उनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा है।

बारबाडोस और एंटिगा इस साल 24 जनवरी से 18 फरवरी के बीच होने वाल सुपर-50 टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं।

स्मिथ ने लाइन एंड लेंथ नेटवर्क को बताया, “मुझे अब निश्चित ही एक बड़ा फैसला लेना है। मैं बारबाडोस प्राइड के 50 ओवर क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मुझे अपने घर में करियर खत्म करने का मौका नहीं दिया जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “मैं यह चाहता था। मैंने चयनकर्ताओं से पूछा और बात की लेकिन उनकी अपनी अलग रणनीति है। मुझे लगता है कि मैं उसमें फिट नहीं बैठता।”

स्मिथ ने कहा, “इससे मुझे काफी पीड़ा पहुंची है। मैं अपनी टीम के लिए खेलना चाहता था, मुझे एक भी मैच मिलता तो वो भी मेरे लिए काफी होता। मैं उससे खुश होता।”

स्मिथ ने लिस्ट-ए मैचों में 23 की औसत से कुल 3,500 रन बनाए हैं। उनका सुपर-50 में पिछला साल बेहद निराशाजनक रहा था जहां वह आठ पारियों में महज 14 की औसत से सिर्फ 116 रन ही बना पाए थे।

LIVE TV