संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर में किताबों का मेला प्रारम्भ, अभी से पुस्तक प्रेमियों का उमड़ना शुरू…

लाइव टुडे डेस्क। रिजर्व बैंक के सामने स्थित संगीत नाटक अकादमी परिसर गोमतीनगर में आज से लखनऊ पुस्तक मेला अंकुरम शिक्षा महोत्सव के साथ प्रारम्भ हो गया।

‘महापर्व कुम्भ’ थीम पर 10 फरवरी तक रोज सुबह 11 बजे से रात नौ बजे से चलने वाले इस पुस्तक मेले में सभी को निःशुल्क प्रवेेश मिल रहा है।
नर्म-गर्म मौसम में मेले के शुरुआत के साथ ही यहां पुस्तक प्रेमियों का उमड़ना शुरू हो गया।

पुस्तक मेला

इसमें युवाओं की तादाद खूब थी। लोगों ने यहां आज प्रस्तुत कार्यक्रमों का आनन्द मित्र मण्डली के साथ लिया। इस मेले में ओरियण्ट लैंग्वेज की ओर से सात दिन तक उर्दू कक्षाएं और एक दिन गुरुमुखी भाषा की कक्षा भी चलेंगी।

मेला संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि कल से साहित्यिक आयोजनों का सिलसिला भी प्रारम्भ हो जाएगा।

दूसरी ओर यहां आज अंकुरम शिक्षा महोत्सव के अंतर्गत सतरंगी कला प्रदर्शनी और भूपेन्द्र अस्थाना के संयोजन में किताबों से सम्बंधित युवा कलाकारों की 20 कृतियों की प्रदर्शनी भी शुरू हो गई।

पहली बार #MeToo पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा,’मैंने सब कुछ किया लेकिन…’

महोत्सव के तहत अलीगढ़, बस्ती, महाराजगंज, इटावा, मथुरा आदि 11 जिलों के विद्यार्थियों और स्थानीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं।

पुस्तक मेले के पहले दिन ‘अंकुरम वार्षिक स्मारिका 2018’ और जैक्सन ग्रुप की सी एस आर हेड सोराया रेबेलो पाठक द्वारा लिखी ‘लाइफ स्किल फॉर चिल्ड्रेन’ पुस्तक का विमोचन भी मुख्य सांस्कृतिक मंच पर हुआ।

पुस्तक मेले के शुभारम्भ के इस मौके पर संरक्षक रामजी दास एडवोकेट, प्रदेश ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष टी.पी.हवेलिया, पूर्व मुख्यसचिव अतुल गुप्ता, सह संयोजक आकर्ष चंदेल, आई केअर के मिशन लीडर अनूप गुप्ता व सहयोगी संस्थाओं, आकाशवाणी, जैक्सन ग्रुप, ज्वाइन हैण्ड्स फाउण्डेशन, ऑर्गनिक इंडिया, ओरिजिंस, रेडियोसिटी व आशा ज्यूरिक फाउंडेशन आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LIVE TV