संकट में सनी देओल की कुर्सी, चुनाव आयोग जारी कर सकता है नोटिस

नई दिल्ली। फिल्म की दुनिया से राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाले फिल्म अभिनेता सनी देओल गुरदासपुर से भाजपा के टिकट से सांसद तो बन गए लेकिन अब उनकी लोकसभा सदस्यता पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल सनी देओल पर आरोप है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में तय सीमा से अधिक खर्च किया है।

बता दें कि इस मामले में चुनाव आयोग को कुछ दस्तावेज मिले हैं जिस आधार पर चुनाव आयोग नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है। इन दस्तावेजों के मुताबिक सनी देओल ने चुनाव के दौरान 86 लाख रुपये खर्च किए, जबकि सीमा 70 लाख रुपये है। चुनाव आयोग के अनुसार तय सीमा से ज्यादा खर्च करने पर संबंधित उम्मीदवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव आयोग के नियमों की मानें तो अगर कोई उम्मीदवार तय सीमा से ज्यादा खर्च करके जीतता है और बाद में खर्च सीमा के उल्लंघन की पुष्टि होती है तो आयोग कार्रवाई करते हुए जीते हुए कैंडिडेट की सदस्यता रद्दकर दूसरे नंबर पर रहे कैंडिडेट को विजेता घोषित तक कर सकता है। ऐसे में सनी देओल मुसीबत में घिर सकते हैं।

भारत में लांच हुई KTM की नई स्पोर्ट्स बाइक, देखें इसकी कीमत और खासियत

सनी देओल पहली बार चुनाव मैदान में उतरे और उन्होंने गुरदासपुर की सीट से कांग्रेस के सुनील कुमार जाखड़ को 82459 वोटों से हराया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में सनी देओल को 551177 वोट और सुनील कुमार जाखड़ को 474168 वोट मिले थे।

LIVE TV