संकट में अमेरिका के जंगल! 37000 एकड़ से ज्यादा में फैली आग, अभी लगातार बढ़ती जा रही…

वाशिंगटन| अमेरिका के एरिजोना प्रांत में लगी आग 10 दिनों में 37,765 एकड़ क्षेत्र में फैल गई है और इस दौरान सिर्फ 10 फीसदी आग पर काबू पाया जा सका है। प्रशासन ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आग को वुडबरी फायर नाम दिया गया है और यह फीनिक्स के 90 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में टोंटो नेशनल फॉरेस्ट में अभी भी जल रही है।

प्रशासन ने बताया कि आठ जून को लगी इस आग पर अग्निशमन के 747 कर्मी नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रशासन ने कहा कि खराब मौसम और लंबी घास के कारण उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जानिए बढ़ रही है इंडियन मेड व्हिस्की की दरे , बिक्री में चार साल की सबसे तेज बढ़त…

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कई किलोमीटर दूर से ही आग का धुआं देखा जा सकता है, लेकिन उसके नजदीक रह रहे लोगों को इससे कोई खतरा नहीं है।

LIVE TV