आज वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में पूजा करेंगे योगी

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 72 घंटे का बैन झेल रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी के दौरे पर हैं. लखनऊ में हनुमान मंदिर, अयोध्या में राम की शरण में जाने के बाद अब योगी भोले बाबा की नगरी काशी में हैं. योगी गुरुवार संकटमोचन मंदिर जाएंगे.

संकटमोचन मंदिर

वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में पूजा करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मशहूर गढ़वा आश्रम जाएंगे. ये आश्रम यादवों के प्रभुत्व वाला माना जाता है, ऐसे में इसके राजनीतिक संदेश भी हो सकते हैं.

संकटमोचन मंदिर के अलावा यूपी के सीएम रामकृष्ण मिशन जाएंगे, जहां पर उन्हें दिव्यांग बच्चों से मुलाकात करनी है. बता दें कि 15 अप्रैल को चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे तक प्रचार करने से रोक लगाई थी. इस दौरान वह किसी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकते थे, ना ही कोई राजनीतिक ट्वीट कर सकते थे.

दूसरा चरण:श्रीनगर में सुबह 9 बजे से अब तक इतने फीसद वोटिंग

हालांकि, इस बीच योगी ने 16 अप्रैल को लखनऊ के मशहूर हनुमान मंदिर में पूजा की और हनुमान चालीसा भी पढ़ी. जिसके बाद वह 17 अप्रैल को अयोध्या पहुंचे और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए. साथ ही उन्होंने दलितों के घर खाना भी खाया. योगी पर लगा ये बैन आज शाम 6 बजे तक खत्म हो जाएगा.

मायावती ने किया था विरोध

योगी आदित्यनाथ के लगातार दौरों पर बसपा प्रमुख मायावती ने भी विरोध जताया है. मायावती ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर कहा था कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बैन के बाद मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं और चुनावी लाभ ले रहे हैं. उन पर आयोग इतना मेहरबान क्यों है?

अमरोहा में BJP-BSP उम्मीदवार आमने-सामने, फर्जी वोटिंग पर बवाल

दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने अपने एक ट्वीट में केरल की मुस्लिम लीग पार्टी को वायरस बताया था और उनके हरे झंडे पर टिप्पणी की थी. इसके अलावा उन्होंने भारतीय सेना को ‘मोदी जी की सेना’ कहकर संबोधित किया था, जिसके बाद एक्शन लेते हुए चुनाव प्रचार ने उनके प्रचार करने पर रोक लगाई थी.

 

LIVE TV