श्मशान घाट का यह काला सच जान सोच में पड़ जाएंगे आप, मृत मां का चेहरे देखने के बदले कर्मचारी ने की थी यह मांग

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया। इस दौरान इंसान की शक्ल में लूट-खसोट करने वाले की भी कमी नहीं रही। जगह-जगह पर दवाओं की कालाबाजारी तो कहीं अस्पताल के बेड के लिए रिश्वत के कई मामले सामने आए। इस बीच इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक कहानी ओडिशा के क्योंझार जिले से सामने आई।

यह एक महिला की कोविड-19 से मौत होने के बाद उसका अंतिम संस्कार श्मशान घाट में किया जा रहा था। महिला के बेटे ने मां के चेहरे के अंतिम दर्शन के लिए कहा तो कर्मचारी ने 5000 रुपये की मांग कर दी। आपको बता दें कि ओडिशा के क्योंढार जिले के कृष्णापुर गांव की रहने वाली महिला को कोरोना से संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से संचालित कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। महिला की मौत के बाद उसके शव को अस्पताल प्रबंधन की ओर से घर वालों को सौंपे जाने के बाद श्मशान-घाट पर लाया गया था।

शव का चेहरा दिखाने के बदले घूस की मांग की यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कहते सुना जा सकता है कि अगर तुम 5000 रुपए दोगे तभी मैं चेहरा पूरी तरह से देखने दूंगा, नहीं तो जैसे शव पीपीई किट में पैक मिला है वैसे ही उसका अंतिम संस्कार कर दूंगा।

LIVE TV