शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, हथियार और गोला बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर में शोपियां के आशीपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार तड़के शुरू मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ढेर कर दिया है। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं।

शोपियां में आतंकियों

मारे गए आतंकी की पहचान सोपोर निवासी इशाक सोफी (अब्दुल्ला भाई) के रूप में हुई। यह इस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर का कमांडर था। इशाक सोफी ने 2015 में हरकुट मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया था और बाद में 2016 में गिरफ्तार भी हुआ था। बताया जा रहा है कि इसके बाद जून 2018 उसने इस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर आतंकी गिरोह में शामिल हो गया था।

मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 10 मई तक बंद करने का आदेश दिया गया है।

अकेले यूपी में आचार संहिता उल्लंघन के 139 मामले दर्ज, शायद ईआगे भी सकते हैं बढ़

गौरतलब है कि सेना को पहले आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद देर रात पूरे इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी है।

jm

मुठभेड़ अभी जारी है। आतंकियों की संख्या का अभी पता नहीं चल सका है। सूत्रों की माने तो करीब चार आतंकी छिपे हुए हैं। इस ऑपेरशन में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी की टीम लगी हुई है।

LIVE TV