मकान में शॉट सर्किट से जिंदा जलकर मजदूर की मौत

बागपत। यूपी के बागपत में गुरुवार सुबह शॉट सर्किट होने की वजह से एक मजदूर के मकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में मजदूर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। वहीं उसका बेटा बुरी तरह आग में झुलस गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

शॉट सर्किट

कस्बा दोघट में आज सुबह मकान में शॉट सर्किट से लगी आग ने एक जिंदगी छीन ली। इस दर्दनाक हादसे में मकान मालिक मजदूर चंदपाल पुत्र मांगेराम की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका बेटा गंभीर रुप से झुलस गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और मृतक के शव को बाहर निकाला और घायल लड़के को सीएचसी में भर्ती कराया।

108 साल पहले लिखी गई इबारत आज भी है देश के सम्मान की प्रतीक..जाने कैसे…

जानकारी के मुताबिक दोघट निवासी चंद्रपाल पुत्र मांगेराम के मकान में गुरुवार सुबह पांच बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। एक कमरे में चंद्रपाल व उसका बेटा कपिल सो रहे थे। इसी दौरान दोनों आग की चपेट में आ गए। मकान में आग की सूचना पर मोहल्ले के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

एसपी सिटी समेत कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। मजदूर के घायल बेटे कपिल की गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं आग से लाखों रुपये का सामान जल गया। दरवाजे की तरफ आग अधिक होने से पिता-पुत्र कमरे से बाहर नहीं निकल सके।

LIVE TV