शेयर बाजार: सेंसेक्स में 361 अंकों की तेजी

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 361.12 अंकों की तेजी के साथ 35,673.25 पर और निफ्टी 92.55 अंकों की तेजी के साथ 10,693.70 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 182.73 अंकों की तेजी के साथ 35,494.86 पर खुला और 361.12 अंकों या 1.02 फीसदी तेजी के साथ 35,673.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,730.05 के ऊपरी स्तर और 35,378.27 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स में 361 अंकों की तेजी

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 33.26 अंकों की तेजी के साथ 14,717.49 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 38.65 अंकों की गिरावट के साथ 14,104.65 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.65 अंकों की तेजी के साथ 10,644.80 पर खुला और 92.55 अंकों या 0.87 फीसदी तेजी के साथ 10,693.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,704.55 के ऊपरी और 10,599.35 के निचले स्तर को छुआ।

‘अब देशी नहीं विदेशी’ इंजीनियर सुलझाएंगे दिल्ली मेट्रो में बार-बार आ रही खराबी

बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (1.66 फीसदी), वित्त (1.06 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.95 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वसुतएं (0.82 फीसदी) और वाहन (0.79 फीसदी) में सवीधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -उपभोक्ता सेवाएं (1.05 फीसदी), तेल और गैस (0.65 फीसदी), धातु (0.52 फीसदी) दूरसंचार (0.47 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.14 फीसदी)।

LIVE TV