शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी के अंक टूटे, इतना कमजोर हुआ रुपया

मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और ग्लोबल मार्केट में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.48 बजे 34.77 अंकों की गिरावट के साथ 35,815.39 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 13.65 अंकों की कमजोरी के साथ 10,758.15 पर कारोबार करते देखे गए। आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में बिकवाली दिख रही है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 114.46 अंकों की मजबूती के साथ 36,198.13 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.45 अंकों की बढ़त के साथ 10,786.25 पर खुला।

रुपया हुआ कमजोर

उधर, भारतीय करेंसी रुपये में डॉलर के मुकाबले कमजोरी आई है। रुपया मंगलवार को पिछले सत्र के मुकाबले डॉलर के पदों में 12 पैसे की कमजोरी के साथ 69.80 पर खुला। इस कमजोरी के बाद एक डॉलर का मूल्य 69.80 रुपये हो गया, जबकि पिछले सत्र में डॉलर 69.68 पर बंद हुआ था।

वस्तु बाजार के विशेषज्ञों की मानें तो बैंकों की डॉलर में लिवाली आने से रुपया कमजोर हुआ है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के बाद तेल आयातकों की तरफ से बैंकों की डॉलर में लिवाली आने से रुपये पर दबाव आया है।

डॉलर का पार चढ़ा

बुरी खबर! 1 मार्च से बंद हो जाएंगे सभी मोबाइल वॉलेट, आप भी जान लें पूरी खबर…

उधर, प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में भी मजबूती आई है। यूरो, पौंड और येन की चाल डॉलर के मुकाबले थोड़ी मंद पड़ गई है, जिससे डॉलर इंडेक्स की गिरावट थमने के बाद उपर की ओर रुख बना हुआ है। डॉलर के मुकाबले यूरो 0.31 फीसदी फिसलकर 1.1438 डॉलर पर बना हुआ था। वहीं, डॉलर इंडेक्स 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 95.525 पर बना हुआ था।

LIVE TV