शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती

शेयर बाजारोंमुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 210.61 अंकों की बढ़त के साथ 26,577.29 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 64.05 अंकों की बढ़त के साथ 8,133.70 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 49.25 अंकों की मजबूती के साथ 26,415.93 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.3 अंकों की बढ़त के साथ 8,081.95 पर खुला।

शेयर बाजारों में गुरुवार को भी रही तेजी

इससे पहले गुरुवार को भी शेयर बाजारों में भारी तेजी दर्ज की गयी।प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 485.51 अंकों की तेजी के साथ 26,366.68 पर और निफ्टी 134.75 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 8,069.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 127.08 अंकों की तेजी के साथ 26,008.25 पर खुला और 485.51 अंकों या 1.88 फीसदी तेजी के साथ 26,366.68 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,398.94 के ऊपरी और 25,941.51 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में 22 शेयरों में तेजी रही। लार्सन एंड टुब्रो (14.04 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (4.91 फीसदी), भेल (4.73 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.35 फीसदी) और ओएनजीसी (3.09 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सन फार्मा (0.87 फीसदी), एनटीपीसी (0.67 फीसदी), सिप्ला (0.57 फीसदी), गेल (0.34 फीसदी) और रिलांयस (0.27 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 39.55 अंकों की तेजी के साथ 7,974.45 पर खुला और 134.75 अंकों या 1.70 फीसदी तेजी के साथ 8,069.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,083.00 के ऊपरी और 7,948.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 111.30 अंकों की तेजी के साथ 11,191.27 पर और स्मॉलकैप 94.28 अंकों की तेजी के साथ 11,048.11 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तु (8.78 फीसदी), औद्योगिक (3.97 फीसदी), बैंकिंग (2.22 फीसदी), वित्त (1.89 फीसदी) और रियल्टी (1.82 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,382 शेयरों में तेजी और 1,177 में गिरावट रही, जबकि 188 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

 

LIVE TV