शतरंज : शेनझेन मास्टर्स में हरिकृष्ण की जीत

शेनझेन मास्टर्सनई दिल्ली। भारतीय ग्रैंड मास्टर पी. हरिकृष्ण ने गुरुवार को शेनझेन मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में अपनी बीते दिन की हार को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के माइकल एडम्स को मात दी। यह विश्व की 14वीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी की इस मास्टर्स टूर्नामेंट में दूसरी जीत है।

यह भी पढ़े :-बैडमिंटन : इंडियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगी सायना-सिंधु

इत्तेफाक से उनकी दोनों जीतें एडम्स के विरुद्ध ही आई हैं। सात दौर के बाद वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर आ गए हैं। अभी तीन राउंड का खेल बाकी है।

यह भी पढ़े :-आईपीएल-10 की चुनौती के लिए तैयार राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स

सफेद मोहरों से खेलते हुए हरिकृष्ण ने धीरे-धीरे बिसात पर नियंत्रण हासिल कर लिया और एडम्स को अपने हाथी की चाल में फंसा लिया। यह चाल उन्हें जीत तक ले जाने के लिए काफी थी।

यह भी पढ़े :-आस्ट्रेलियाई टीम से दोस्ती वाली टिप्पणी पर कोहली की सफाई

इस टूर्नामेंट में इकलौते भारतीय खिलाड़ी हरिकृष्ण अब शुक्रवार को शीर्ष वरीय नीदरलैंड्स के अनीष गिरि से भिड़ेंगे। अनीष से इससे पहले वह एक मुकाबला हार चुके हैं।

LIVE TV