शिवलिंग पर कभी न चढ़ाएं ये चीजें, नहीं तो मिलेगी अकाल मृत्यु…

शिवलिंग पर हल्दी कभी नहीं चढ़ानी चाहिए। इसका कारण है कि शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पुरुष तत्व का प्रतीक है और हल्दी स्त्रियों से संबंधित वस्तु है। हल्दी शिवलिंग की बजाए जलाधारी पर चढ़ाई जा सकती है।

शिवलिंग दो भागों से मिलकर बना होता है। एक भाग शिवलिंग शिवजी का प्रतीक है और दूसरा भाग जलाधारी माता पार्वती का प्रतीक है, इसलिए जलाधारी पर हल्दी चढ़ाई जानी चाहिए।

शिवलिंग पर कभी न चढ़ाएं ये चीजें

शिवपुराण के अनुसार शिवजी ने तुलसी के पति राक्षस शंखचूड़ का वध किया था। शंखचूड़ की पत्नी होने की वजह से तुलसी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाई जाती।

केतकी के फूल

प्राचीन काल में ब्रह्मा और विष्णु ने शिवलिंग का छोर खोजने की कोशिश की थी। जिसमें ब्रह्मा ने झूठ कहा था कि उन्होंने शिवलिंग का एक छोर ढूंढ लिया है और इस झूठ में उनका साथ दिया था केतकी के पौधे ने।

इससे शिवजी क्रोधित हो गए थे। केतकी के इसी झूठ के कारण शिवलिंग पर इसे नहीं चढ़ाया जाता।

जल

शिवलिंग पर मंत्रों का उच्चारण करते हुए जल चढ़ाने से हमारा स्वभाव शांत होता है।

दूध

शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से उत्तम स्वास्थ्य मिलता है और शक्ति भी मिलती है।

शहद

शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से हमारी वाणी में मिठास आती है।

राम मंदिर पर ओवैसी के बयान से बढ़ेगा हिंदुओं का पारा…

दही

शिवलिंग पर दही चढ़ाने से हमारा स्वभाव गंभीर होता है। इसके साथ ही कार्यों में सफलता और सुख मिलता है।

घी

घी अर्पित करने से शारीरिक कमजोरी दूरी होती है और ताकत बढ़ती है।

ईत्र

शिवलिंग को ईत्र से स्नान करवाने से हमारे बुरे विचार नष्ट हो जाते हैं। शांति मिलती है और विचार पवित्र होते हैं।

अब हाथ की लकीरे बताएंगी कि आपकी किस्मत में सरकारी खजाना है या नहीं

चंदन

शिवजी पर चंदन चढ़ाने से हमारा व्यक्तित्व आकर्षक होता है। सम्मान प्राप्त होता है।

केशर

शिवलिंग पर केशर मिला जल चढ़ाने से सौम्यता प्राप्त होता है।

भांग

शिवजी पर भांग चढ़ाने से हमारे विकार और बुराइयां दूर होती है।

LIVE TV