प्रकृति से है प्यार, तो शिलॉन्ग जाकर चेरी ब्लॉसम सेलिब्रेशन का लें मजा

शिलॉन्ग के चेरी ब्लॉसमप्रकृति अपनी खूबसूरती से हमें अपनी ओर आकर्षित करती है. हम जिस भी किसी जगह या चीज की कल्पना करते हैं वो सारी चीजें हमारी प्रकृति में मौजूद हैं. अगर हम प्रकृति की सुन्दरता की बात कर रहे हैं तो शिलॉन्ग के चेरी ब्लॉसम सेलिब्रेशन का जिक्र करना जरूरी है.

वैसे तो आपने बहुत सारी जगहों के बारे सुना और देखा होगा. अगर आपने शिलॉन्ग के चेरी ब्लॉसम के फूलों को नहीं देखा तो तो समझिए अपने कुछ नहीं देखा. अगर आपको भी है प्रकृति से प्यार तो एक बार चेरी ब्लॉसम सेलिब्रेशन देखने और घूमने जरूर जाएं.

कुछ ही देशों में खिलता है चेरी ब्लॉसम का फूल  

चेरी ब्लॉसम का फूल सिर्फ चीन, भारत, पाकिस्तान जापान, साइबेरिया में ही खिलता है. इसकी खास बात यह है कि यह फूल बहुत ही कम समय के लिए खिलता है और इसका फूल समय के साथ बदलता रहता है. जापान में हर साल चेरी ब्लॉसम के खिलने पर एक स्पेशल सेलिब्रेशन होता है और इस बार भारत में भी चेरी ब्लॉसम के खिलने पर सेलिब्रेशन किया जाएगा.

8-11 नवम्बर के बीच शिलॉन्ग में होगा सेलिब्रेशन

मेघालय सरकार ने फैसला किया है कि इस बार चेरी ब्लॉसम के खिलने के मौके पर राजधानी शिलॉन्ग में भी इंडिया इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाएगा.

चेरी ब्लॉसम के फूलों के कारण गुलाबी हो जाते हैं जंगल

यह वह समय होता है जब चेरी ब्लॉसम का फूल खिलता है और इस दौरान शिलॉन्ग के घने जंगल चेरी ब्लॉसम फूलों की वजह से गुलाबी रंग के हो जाते हैं. इस सेलिब्रेशन की तैयारी के वजह से चेरी के पेड़ों को मॉफ्लांग, न्यू शिलॉन्ग, वॉर्ड्स लेक और उमियम लेक-शिलॉन्ग की सड़कों पर भी लगाया गया है.

चेरी ब्लॉसम के फूलों के बीच करें नाइट वॉक 

चेरी ब्लॉसम के खिलने के बाद शिलॉन्ग का नजारा तो देखने लायक होता है लेकिन साथ ही यहां इस खास सेलिब्रेशन में कई अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज भी कराई जाती है. जिसमें पर्यटकों को नाइट वॉक करवाया जाएगा, बाइक रैली होगी और फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट भी आयोजित कराया जाएगा.

LIVE TV