शिपिंग कंटेनर से बना ये अद्भुत होटल, तस्वीरें देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

अगर घूमने का सोच रहे तो इस होटल का दीदार एक बार जरुरी है. कुछ लोग दुनिया में नए-नए कारनामें करते रहते हैं. ऐसा ही कुछ इस होटल के साथ हुआ है. दो आर्किटेक्ट ने कबाड़ से एक शानदार होटल बनाया है. इस होटल का नाम “क्वाड्रम” है. यह होटल एक पिरामिड के जैसा नजर आता है. इस होटल की तस्वीरें देखकर कोई भी मंत्रमुग्ध हो सकता है.

जॉर्जिया में Sandro Ramishvili और Irakli Eristavi नाम के दो आर्किटेक्ट ने एक पहाड़ पर कुछ शिपिंग कंटेनर को रखा देखा था, जिनका कोई उपयोग नहीं हो रहा था. दोनों के मन में ख्याल आया कि क्यों न इससे होटल बना दिया जाए.

इस होटल को पहाड़ों के निचले साइड की ओर बनाया गया है. इसे बनाने के पीछे एक कारण यह भी है कि ये दोनों नहीं चाहते थे कि इसे बनाने में पर्यावरण दूषित हो क्योंकि होटल को बनाने में कई तरह से पर्यावरण दूषित होता है.

यह पहला पहाड़ों में बसा बुटीक होटल है. इस होटल के निर्माण में एक भी ऐसी चीज का इस्तेमाल नहीं हुआ है, जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान हो.

 

LIVE TV