शिक्षकों ने प्रेरणा एप के विरोध में निकाला मशाल जुलूस, सैकड़ों शिक्षकों ने लिया हिस्सा

रिपोर्ट- अनुज कौशिक/जालौन

जालौन में प्रेरणा एप के विरोध में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों ने मशाला जुलूस निकाला। यह मशाल जुलूस उरई के टाउन हॉल से शुरू हुआ जो गांधी चबूतरे पर समाप्त हुआ। जिसमें जनपद के सैकडों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

बात दे कि 4 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रेरणा ऐप को लांच किया गया था। इस एप के माध्यम से शिक्षकों को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

 प्रेरणा एप के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

इसी को लेकर पूरे प्रदेश भर में प्रेरणा एप का विरोध चल रहा है। देर शाम को आज प्राथमिक शिक्षक व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले मशाल जुलूस निकालकर इस प्रेरणा एप का विरोध किया।

साथ ही सरकार को चेतावनी दी अगर इस प्रेरणा ऐप को वापस नहीं लिया जाता है, तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा और आने वाले समय में सरकार को शिक्षक सबक भी सिखाया जायेगा।

शिवलिंग तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी के मुंह पर पोती स्याही, पिटाई का प्रयास

मशाल जुलूस में शिक्षक प्रेरणा ऐप को वापस करने की मांग कर रहे थे और लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे। शिक्षक नेता ठाकुरदास यादव ने कहा कि सरकार ने एप लांच कर दिया लेकिन सरकार शिक्षकों की जो समस्या आ रही है उन पर ध्यान नहीं दे रही है।

साथ ही इस एप माध्यम से महिला शिक्षकों की निजता भी खतरे में आ सकती है, इसीलिए इस प्रेरणा ऐप को वापस लिया जाए।

LIVE TV