शिक्षकों की लापरवाही के चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला, मिड-डे-मील न देने से फैला ग्रामीणों में आक्रोश

REPORT-ADARSH TRIPATHI/HARDOI

हरदोई के विकास क्षेत्र अहिरोरी के प्राथमिक विद्यालय खेरौली में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने प्रधान अध्यापिका की मनमानी व भ्रष्टाचार के चलते विद्यालय में ताला जड़ दिया.

ग्रामीणों का आरोप है की प्रधान अध्यापिका सविता वर्मा महीने में एक दो बार ही विद्यालय आती है व उनका यह भी आरोप है कि प्रधान अध्यापिका जब विद्यालय आती भी है तो विद्यालय में एक-दो घंटे रुक कर ही चली जाती है।

मोदी सरकार के “पढ़ेगा इंडिया – बढ़ेगा इंडिया” के नारे को हरदोई में जमकर चूना लगाया जा रहा है. इसी से आक्रोशित होकर हरदोई के एक विद्यालय में ग्रामीणों ने ताला लगा दिया.

शिक्षक की लापरवाही

आपको बताते चलें कि यहां के अहिरोरी विकासखंड के खेरौली प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने प्रधान अध्यापिका की मनमानी व भ्रष्टाचार के चलते स्कूल में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान अध्यापिका महीने में एक दो बार ही विद्यालय आती है. जिससे बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है.

साथ ही उनका आरोप है कि यह भ्रष्ट प्रधान अध्यापिका बच्चों के मिड-डे-मील में भी जमकर भ्रष्टाचार कर रही है. वैसे तो यहां मिड-डे-मील बनता ही नहीं है व जब बनता है तो जानवरों जैसा खाना बच्चों को दिया जाता है.

प्यासे बैल भीषण गर्मी के चलते हैरो समेत नहर में कूदे, बाहर फेंककर मालिक की बचाई जान

इसी से तंग आकर ग्रामीणों ने इस विद्यालय में ताला जड़ दिया व उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे.

इस दौरान ग्रामीण यहां के ग्राम प्रधान से भी बहस करते रहे व मासूम बच्चे स्कूल बंद होने पर अपना बैग लिए बाहर टहलते नजर आए. किसी तरह विद्यालय के एक सहायक अध्यापक ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर ताला खुलवाया व शिक्षण कार्य प्रारंभ करवाया. वहीं इस प्रकरण पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कर कार्यवाही की बात कर रहे है।

 

LIVE TV