ये शाही शेक बदल देगा आपका जायका

स्वाद और सेहत का खास ख्याल रखेगा ये शाही शेक.  यह शेक बहुत स्वादिष्ट और लाजवाब है. इसे बनाना बहुत ही आसान है. यह कम समय में बनने वाला शेक है. इसे पीकर आप सेहतमंद रह सकते हैं. यह शेक सभी को पसंद आएगा.

शाही शेक

सामग्री

1 कप- पाइन एप्पल रस

2 कप- दूध

6 चम्मच चीनी

100 ग्राम- ताजा क्रीम

3 चम्मच- संतरे का रस

1 नींबू का रस

ड्राई फ्रूट्स

आइस क्यूब

शाही शेक बनाने की विधि

पाइनएप्पल, संतरा व नींबू के रस को मिक्स करके उसमें शक्कर घोल लें.

उसके बाद फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. एक अलग बर्तन में दूध को भी ठंडा कर लें.

ठंडा दूध, रस व आइस क्यूब को मिक्सी में मिक्स कर दें.

उसके बाद ताजा क्रीम में चीनी मिलाकर उसे फेंट लें और फ्रिज में रखकर ठंडा करें.

अब तैयार शेक में शक्कर मिली क्रीम डालें और ड्राई फ्रूट्स से सजाकर सर्व करें.

LIVE TV