‘शादी अनुदान’ योजना का शुभारंभ, गरीब बेटियों को पहले से ज्यादा मिलेगी रकम

शादी अनुदान योजनालखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को शादी अनुदान योजना का शुभारंभ किया।  इस योजना के तहत हर वर्ग के गरीब परिवार की बेटियों के लिए राज्य सरकार 20 हजार रूपये देगी।

अपने सरकार आवास 5 केडी मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 10 गरीब बेटियों को भी सम्मानित किया जिनका विवाह समाज कल्याण विभाग ने करवाया था। यह धनराशी सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रान्सफर होगी।

मालूम हो कि यूपी सरकार 2 लाख परिवारों की बेटियों की मदद के लिए 2016-17 में 400 करोड़ वित्तीय बजट का प्रावधान किया है।  इससे पहले गरीब लड़कियों की शादी के लिए उनके परिजनों को 10 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता था।  अब इसे बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दिया गया है।  शहरी क्षेत्र में इस योजना के अन्तर्गत परिवार की वार्षिक आय 56480 और ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 46080 होनी चाहिए।

इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया।  इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बीजेपी और बसपा पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने बसपा का नाम लिए बिना कहा कि पत्थर वाले दल ने कोई काम नहीं किया, उसने स्मारकों में हजारों करोड़ रुपए बर्बाद कर दिए।

इस दौरान उन्होंने नोटबंदी पर केंद्र सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि  भाजपा जब जनता के बीच जाऐगी तो जनता सबक सिखाएगी।

उन्‍होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि प्रदेश में अब लोग कटियाबाज को नहीं बुलाते हैं, क्‍योंकि अब हर घर में सरकार ने बिजली पहुंचाने का काम किया है।

 

LIVE TV