कार ठगी करने वाला शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, अब तक लगे इतने आरोप

राष्ट्रीय स्तर का जूडो-कराटे खिलाड़ी साहिल शौकीन (23) अपने साथी सचिन पाराशर (22) के साथ किराए पर लग्जरी कार लेकर कार उड़ाने में लगा हुआ था। आरोपी फर्जी आईडी से लग्जरी कार किराए पर लेता था और उसके बाद कार समेत गायब हो जाता था। आरोपी किराए पर कार देने वाले जूमकार.डॉट.कॉम से अब तक करीब 5 लग्जरी कार ठग चुके हैं। वह कार में लगे जीपीएस सिस्टम को निकल देते थे।

शातिर बदमाश

नई दिल्ली जिला डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि प्रशांत शर्मा ने कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि बख्तापुर निवासी दुष्यंत चौहान के नाम से महिंद्रा की एक्सयूवी-500 कार 16 मई से 17 मई तक किराए पर बुक कराई थी। बुकिंग के लिए जस्टपे के जरिये 6744 रुपये कंपनी को दिए गए थे।

आरोपी ने अपने लाईसेंस की एक स्कैन कॉपी भी दी थी। कार वापस नहीं लौटाई गई और उसमें लगा जीपीएस सिस्टम भी हटा दिया गया है। कार की आखिरी लोकेशन मांडी, हिमाचल प्रदेश मिली। आरोपी का मोबाइल बंद था। मामला दर्जकर कनॉट प्लेस पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी साहिल शौकीन को बहादुरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद इसके साथी रोहिणी दिल्ली निवासी सचिन पाराशर को गिरफ्तार कर लिया। निशानदेही पर एक्सयूवी कार बरामद कर ली गई।

थाना सिविल लाइन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दो फर्जी सीआईडी ऑफिसर गिरफ्तार

साहिल ने बताया कि वह अपने दोस्त सोमवीर, सुमित व सचिन के साथ करीब 5 साल से बुकिंग कराकर कार उड़ाते आ रहा है। इससे पहले वह फोर्ड व मर्सिडीज आदि लग्जरी कार ठग चुके हैं। आरोपी फर्जी आईडी से कंपनी से कार बुकिंग कराते थे। एक्सयूवी कार का जीपीएस सोनीपत में निकालकर एक चलते ट्रक में फेंक दिया था।

ट्रेन से गिरने के कारण खत्म हो गया था करिअर
साहिल शौकीन राष्ट्रीय स्तर का जूडो कराटे खिलाड़ी रहा है। वर्ष 2014 में ये उस समय ट्रेन से गिर गया था जब ये राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने जा रहा था। इसके पैरों में चोट लग गई थी। इसके बाद इसका करिअर खत्म हो गया। ये एसटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सचिन पाराशर ने सोनीपत, हरियाणा से इलेक्ट्रीकल में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा किया हुआ है।

LIVE TV