एक छोटी सी चूक से योगी का भगवा चोला हुआ मैला, मोदी भी नहीं कर सकते इस गुस्ताखी की भरपाई

शहीद भगत सिंहआजमगढ़। सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में ही शहीदों को सम्मान नहीं मिल रहा है। दरअसल शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को परिणय वाटिका के मैदान में असम्मानजनक ढंग से छोड़ दिए जाने से भारत रक्षा दल ने आपत्ति जताई है। जिसे लेकर उसके कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाधिकारी को पत्र देकर तत्काल इस प्रतिमा को किसी सुरक्षित स्थान पर सम्मानजनक ढंग से रखने की व्यवस्था कराने की मांग की।  

हाफिजपुर चौराहे पर स्थापित भगत सिंह की प्रतिमा को हटवाकर वहां दूसरी प्रतिमा लगवाई गई है। पहली प्रतिमा को एक मैरेज हॉल के मैदान में लावारिस हालत में छोड़े जाने की जानकारी भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता को हुई तो उसने इसकी फोटों खींचकर अपने पदाधिकारियों को भेजा और सोशल मीडिया पर भी डाला।

जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कहा, “अपने आदर्श पुरुष भगत सिंह का यह अपमान हमें बर्दाश्त नहीं है, उनकी प्रतिमा तत्काल वहां से हटवाकर किसी स्थान पर सुरक्षित व सम्मानजक ढंग से रखे जाने की मांग हम जिला प्रशासन से कर रहे हैं, शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे।”

भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह ने बताया कि इस मांग पर प्रभारी जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्रतिमा को किसी सुरक्षित स्थान पर रख दिया जाएगा। इधर-उधर फेंका नहीं जाएगा। भविष्य में प्रतिमा को किसी उचित स्थान पर स्थापित कर दिया जाएगा।

LIVE TV